कला संकाय
बी.ए. भाग-एक
अनिवार्य विषय – 1. आधार पाठ्यक्रम के विषय हिन्दी भाषा, अंगे्रजी भाषा
पर्यावरण विज्ञान
ऐच्छिक विषय – निम्नांकित विषयों में से किन्हीं तीन विषयों का चयन करें।
G - A :- अंग्रेजी साहित्य, गृह विज्ञान, भूगोल
G - B :- हिन्दी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र
G - C :- हिन्दी साहित्य, गृह विज्ञान, इतिहास
G - D :- राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल
G - E :- राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र
G - F :- राजनीति शास्त्र, भूगोल , समाज शास्त्र
बी.ए. पाठ्यक्रम के तीनों वर्शो के लिये विषय एक ही होंगे, विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जा सकेगा।
बी.ए. भाग-दो
बी.ए. भाग-दो में वे ही विषय लेने होंगे, जो बी.ए. भाग-एक में लिये गये थे ।
बी.ए. भाग-तीन
बी.ए. भाग-तीन में वे ही विषय लेने होंगे जो बी.ए. भाग-2 में लिये गये हो एवं महाविद्यालय के विषय समूह
के अंतर्गत हो ।
विज्ञान संकाय
बी.एस-सी. भाग-एक
अनिवार्य विषय – 1. आधार पाठ्यक्रम के विषय हिन्दी भाषा, अंगे्रजी भाषा
वनस्पति शास्त्र,
प्राणिशास्त्र,
रसायनशास्त्र ।
बी.एस-सी. भाग-दो
बी.एस.-सी. भाग-एक में लिये गये विषय ही लेना होगा ।
बी.एस-सी. भाग-तीन
बी.एस.-सी. भाग-दो में लिये गये विषय ही लेना होगा ।
एम.ए.
एम.ए. हिंदी
एम.ए. समाज शास्त्र
M.A. English